लखनऊ (यूपी): यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शाम 7 बजे चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, मीटिंग में पहले फेज के उम्मीदवारों पर सोनिया गांधी की कमेटी मुहर लगाएगी।
बता दें कि यूपी में चुनाव हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को किस तरह से हाशिये से निकला जाए इसको लेकर महासचिव प्रियंका गांधी लगातार मंथन कर रही हैं, बीते एक साल में यूपी में हुई हर बड़ी घटना पर उन्होंने जमीन पर उतरकर योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।
लेकिन कांग्रेस को लगातार उसके कार्यकर्ता बड़ा झटका दे रहे हैं, एक तो कांग्रेस में कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उसके कई कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी।
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी, 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को, तीसरे चरण में 20 फरवरी को, चौथे चरण में 23 फरवरी को और पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होंगे।
छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में वोट डाले जाएंगे, वहीं यूपी के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे, नतीजे 10 मार्च को आएंगे।