नई दिल्ली : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा है कि राज्य के मतदाताओं ने विभाजनकारी शक्तियों को ठुकराया है और भाईचारे को महत्व दिया है।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम पश्चिम बंगाल की जनता को बधाई देते हैं, जिसने भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे और धनबल व बाहुबल की ताकत को नकारकर बंगाल के भाईचारे को तरजीह दी।
बेशक बंगाल के चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय हैं लेकिन हम ममता बनर्जी जी को बधाई देते हैं कि उन्होंने निर्णायक जीत प्राप्त कर भाजपा के नफरत और बंटवारे के एजेंडे के दांत खट्टे किए।”
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु में द्रमुक गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और वहाँ जनता ने भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन को नकारकर कांग्रेस गठबंधन में विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत ही सर्वाेपरि होता है। पश्चिमी बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी की जनता ने अगले पांच साल के लिए अपना जनमत दे दिया है और उनकी पार्टी इन चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता और ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैं।