नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की सुरक्षा सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इसलिए गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की है। यह बैठक इसलिए की गई है क्योंकि हाल के दिनों में ऐसा घटनाएं सामने आई हैं जिनमें आम लोग सीजेआई के करीब आकर सेल्फी लेते दिखे हैं। बैठक में इस पर गौर किया गया कि सीजेआई की सुरक्षा बेहद कमजोर हो गई है।
पास जाकर कोई भी ले सकता है सेल्फी
बैठक के दौरान इस पर जोर दिया गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की सुरक्षा बेहद कमजोर है। दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी (सुरक्षा) आई डी शुक्ला की ओर से एक पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया कि चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया कि एक पॉइंट पर आकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इतनी कमजोर हो जाती है कि कोई भी CJI Ranjan Gogoi के पास जा सकता है और उनके साथ सेल्फी ले सकता है। इसकी सराहना नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।
उच्चस्तरीय बैठक में सीजेआई की सुरक्षा से जुड़ी सभी सुरक्षा एजेंसियों को उनकी सुरक्षा में और ज्यादा मुस्तैद रहने और उन्हें फूलप्रुफ सुरक्षा मुहैया कराने पर जोर दिया गया। बता दें कि कई मौकों पर सीजेआई के साथ लोगों को सेल्फी लेते हुए देखा गया है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में है तो दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसी भी सीजेआई को प्रोटेक्शन देती है। एजेंसियां और दिल्ली पुलिस आपसी ताल-मेल के आधार उनका सुरक्षा चक्र बनाती है। इसके अलावा बैठक में उच्च अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की गई और उनकी सुरक्षा को भी कड़ी करने के लिए कहा गया है।