दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने पीएम की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि बात नीयत की है। क्या नीयत काम की थी या केवल मीडिया में शोर करना था? एक तरफ़ केंद्र सरकार काम कम और प्रचार ज़्यादा करती है, दूसरी तरफ़ दिल्ली सरकार काम ज़्यादा और प्रचार कम करती है।
इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी की नीयत पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा, ‘बात नीयत की है। क्या नीयत काम की थी या केवल मीडिया में शोर करना था? एक तरफ केंद्र सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार काम ज्यादा और प्रचार कम करती है।’
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा कि मजिठिया,जेटली और सिब्बल पे झूठे आरोप लगाए थे और फिर सबसे माफी मांगते फिर रहे तो भारत के एक नंबर के फेंकु महान खुजलीवाल के बारे मे क्या राय है।
एक यूज़र ने लिखा कि सर ऐसा लग रहा है ये ट्वीट नहीं, लेकिन आपने आपका बायो लिख दिया हो
एक यूजर ने कहा, ‘केजरीवाल सर जी ने दूसरे नेताओं पर “मानहानि” का आरोप लगाकर AAP संगठन खड़ा किया, वालंटियर भर्ती किये, जनता से वोट मांगे, करोड़ो रुपये का चंदा लिया, अरविंद जी को उन सभी से “माफी” मांगनी चाहिए।’
राम जेठमलानी के पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया है कि मेरी फीस लौटा दे भाई कब तक मांगता रहूँगा, वैसे आपके लिए घोटाला करना कोई बड़ी बात नही घोटाले करके ही चुका दो!
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि वाकई दिल्ली के मालिक प्रचार कम काम ज्यादा करते है, और इनके काम घोटाले बनकर, मान हानि बन कर वापस आते है
नियत तो राशन कार्ड बनवाने वाले ही जानते है रही बात काम की वो राशन घोटाला करने वाले जानते है,