नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें यूपी और पंजाब की सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट शामिल है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने इन 59 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की थी।
गोरखपुर में वोट डालने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि इस बार भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी, जनता का प्यार मोदी जी के साथ है, चुनाव लोकतंत्र में एक त्योहार है, जिस तरह से लोगों ने इन चुनावों में भाग लिया है वह सराहनीय है। यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना करें, तो पश्चिम बंगाल के विपरीत पिछले 6 चरणों में यूपी से हिंसा नहीं हुई थी, इसका मतलब साथ है कि हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है।
गौरतलब है कि मतदान के 6 चरणों और अमित शाह की रैली के दौरान बंगाल नफरत की आग में झुलसता ही रहा है इसी कारण चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए समय से पहले ही वहां बैन लगाया था, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं भाजपा ने इसके लिए टीएमएसी पर आरोप लगाए हैं।
वैसे सीएम योगी ने इस बयान से पहले ट्वीट करके लोगों से वोट करने की अपील की थी, उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मां दुर्गा का सप्तम रूप हैं माँ कालरात्रि,जिसके बाद मां महागौरी के शुभ्र स्वरूप का दर्शन होता है,लोकतंत्र के महाकुंभ का आज 7वां चरण है और इसके बाद 23 को लोकतंत्र के शुभ्र स्वरूप का दर्शन होगा, श्रेष्ठ और सशक्त भारत के निर्माण लिए मतदान अवश्य करें।