लखनऊ: यूपी उपचुनाव बुरी तरह से हारने के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक बने रहेंगे। अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते सीएम योगी राज्य में कई रोड शो मिला कर कुल 35 चुनावी रैलियां करेंगे। योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए पहले 3 मई से लेकर 4 मई तक कर्नाटक में रहेंगे, जिसके बाद फिर 4 दिन के लिए 7 मई से 10 मई तक कर्नाटक में रहकर बीजेपी का प्रचार करेंगे।
इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। योगी भगवान भक्त नहीं वो बीजेपी भक्त हैं। वो भगवान का नाम नहीं सिर्फ मोदी जी का नाम जपते हैं।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को न्योता देती है, जितना वो कर्नाटक में आएंगे, प्रचार करेंगे, उतना ही कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा है। क्योंकि वो सेल्फ गोल पर सेल्फ गोल करते रहेंगे और कांग्रेस की जीत निश्चित है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने मेनिफेस्टो के 46 पन्नों से कर्नाटक के अगले 46 साल का भविष्य का रिश्ता बांध दिया है कांग्रेस पार्टी का जो मेनिफेस्टो है वो इस बात का जीता जागता सबूत है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। जबकि बीजेपी का मेनिफेस्टो झूठ और जुमलों की किताब है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मैंगलोर में पार्टी मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि यह बंद कमरे में तैयार किया गया मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि इसे कर्नाटक की जनता से पूछकर तैयार किया गया है। पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं जबकि कांग्रेस ने लोगों के मन की बात का ख्याल रखकर इस मेनिफेस्टो को तैयार किया है।