लखनऊ (यूपी) : सीएम योगी ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बात की, इस दौरान उन्होंने मौजूदा कोरोना महामारी को लेकर प्रधानों की अहम भूमिका के बारे में चर्चा की.
सीएम के इस संवाद कार्यक्रम में 58,176 ग्राम प्रधान शामिल हुये, इस दैरान उन्होंने गांव के विकास को लेकर बजट के सही प्रयोग की बात कही, इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं, ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
सीएम योगी ने प्रधानों से बातचीत के दौरान कहा कि, मैंने पिछले दिनों कई गांवों का दौरा किया, लेकिन कई जगहों पर अभी भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि, प्रधान की जिम्मदारी है कि, लोगों को जागरूक बनाये और भीड़-भाड़ न होने दे.
उन्होंने कहा कि, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जिनमें बुखार, खांसी हो उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए, इसके अलावा उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम को 24 घंटे के भीतर बुलाकर उनका एंटीजन टेस्ट कराया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानों की ये जिम्मेदारी है कि, गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है, उस पर निगाह रखी जाए, उन्होंने कहा कि, यूपी में कोरोना काबू में आया है, बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्र दिया कि, प्रधानों का लक्ष्य हो कि, मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव, उन्होंने कहा कि, हमने एक सर्वे कराया था, जिसमें 32 फीसदी गांवों में संक्रमण पाया गया, सीएम योगी ने कहा कि, 68 फीसदी गांव ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी जागरुकता के चलते संक्रमण को दूर किया.
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
सीएम योगी ने आने वाली बरसात को लेकर भी सावधानी बरतने को कहा, उन्होंने कहा कि, इस दौरान डेंगी, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि बीमारियां आती हैं, ऐसे में गांव को स्वच्छ रखें, उन्होंने कहा कि, इसे रोकने के लिये ग्राम पंचायत की भूमिका अहम होगी.
सीएम योगी ने साफ सफाई पर जोर देते हुये कहा कि, गांव में सप्ताह में दो से तीन बार स्वच्छता का अभियान व्यापक रूप से चलाएं, सीएम योगी ने नये ग्राम प्रधानों की सराहना करते हुये कहा कि, उन्होंने अच्छा काम किया, इसके अलावा निगरानी समितियों की भी तारीफ की.