उत्तर प्रदेश: लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम तेज रफ्तार आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। इससे खेत और खलिहान में खड़ी और पड़ी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ। आजमगढ़, पीलीभीत और बदायूं सहित कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे।
आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज आंधी के कारण हुए हादसों में 8 लोगों की मौ!त हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सीतापुर और मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। कानपुर के बिल्हौर में बिजली का खंभा गिरने से एक व्यक्ति की मौ!त हुई तो दूसरी मौत इटावा में हुई।
संभल में छत गिरने से दो लोग मौ!त के मुंह में समा गए। जौनपुर में दीवार गिरने से एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा।
ये भी पढ़ें: मोहन भागवत ने उठाए सवाल: पालघर में साधुओं की मॉब लिं!चिंग पर क्या ऐसा होना चाहिए?
उधर एटा में आंधी के कारण बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौ!त हुई। बनारस, कासगंज, मैनपुरी और फिरोजाबाद में तेज हवाओं के चलते दर्जनों पेड़ तथा बिजली के खंभे टूटकर गिर गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश का संज्ञान लिया है।
उन्होंने जिलाधिकारियों को कृषि विभाग के साथ मिलकर फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मौसम निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, प्रदेश में आंधी-पानी का यह सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें: ‘कोरोना से रिकवर हुए मरीज भी सेफ नहीं’ कहने वाले WHO को इसलिए डिलीट करना पड़ा ट्वीट
आंचलिक मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश भी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान अलीगढ़ मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, बरेली, और आगरा में एक से तीन सेंटीमीटर के बीच बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के अन्य अंचलों में भी हल्की बारिश होने की सूचना मिली है।