नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कोल्हापुर के इचलकरांजी स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल में लगी आग को अपनी सूझबूझ से तुरंत बुझाकर एक बड़ा हादसा टालने के लिए यहां के कर्मचारियों की प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
ठाकरे को उनके मुख्य सचिव विकास खड़गे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की विस्तृत रिपोर्ट से अवगत कराया। अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हाई-फ्लो मशीन में आज अचानक आग लग गई जिसके तुरंत बाद अस्पताल के गार्डों और अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुये फायर हाइड्रेंट्स की मदद से आग बुझा दी और एक बड़े हादसे को टाल दिया।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
पुलिस ने बताया कि घटना में काई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। एहतियात के तौर पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं। ठाकरे ने उचित समन्वय के साथ तुरंत कार्य करते हुये एक बड़े हादसे को टालने के लिए आईजीएम के डीन रवीन्द्र शेट्टी और अन्य कर्मचारियों की तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की उचित देखभाल के लिए आईजीएम अस्पताल के प्रशासन को निर्देश भी दिया है।