नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में TMC के 3 दिन के प्रदर्शन के अंतिम दिन CM ममता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक नियमों और संघीय ढांचों का पालन नहीं कर रही है.
नए संसद भवन की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि नए संसद भवन की कोई जरुरत नहीं थी, यह पैसा अभी किसानों को दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में आए 31,521 नए केस, 412 की हुई मौत
CM ममता ने कहा कि किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे ,,, वे कहेंगे कि पाक हम पर हमला कर रहा है,,, उनके पास विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए ऐसे कई खेल हैं.
PM केयर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि PM केयर्स फंड का क्या हुआ, इस फंड का ऑडिट क्यों नहीं किया गया?
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए ममता ने इसे नौटंकी करार दिया और कहा कि नाटक और हॉग मीडिया के जरिए BJP लोगों को रैली तक नहीं ला सकी, क्या इसकी योजना बनाई गई?
उन्होंने कैसे वीडियो तैयार किए, जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है?
ये भी पढ़ें : वॉर्नर ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज, कहा- सीरीज हारने के बाद भी टी नटराजन के लिए खुश हैं
दिल्ली में बनाए जा रहे नए संसद भवन की योजना की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि नए संसद भवन की कोई जरुरत नहीं थी, यह पैसा अभी किसानों को दिया जाना चाहिए,
CM ममता ने कहा, ‘मैं RSS को हिंदू धर्म का धारक नहीं मानती, हम गांधीजी के हत्यारों को फॉलो नहीं करते, हम स्वामी विवेकानंद के हिंदू धर्म का अनुसरण करते हैं.
CM ममता ने कहा कि इसी तरह हिटलर बन गया, वे हर चीज की योजना बना रहे हैं, अपने खुद के वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उन्हें मीडिया को भेज रहे हैं तथा मीडिया उन्हें पूरे दिन चला रहे हैं, यह उनकी आवाज नहीं है, वे सब के सब खरीदे गए हैं.