नई दिल्ली : लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सीएम ममता ने गुरुवार को ई-बाइक रैली निकाली, राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम इलैक्ट्रिक स्कूटर चला रहे थे, उनके पीछे सीएम ममता गले में पोस्टर लटका कर बैठी हुई थी.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
ADVERTISEMENT
यह बाइक रैली हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य के सचिवालय नबन्ना तक निकाली गई, वहां पहुंचने के बाद ममता ने बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र पर जमकर हल्ला बोला.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
ममता ने कहा कि बढ़ती तेल की कीमतों के चलते देश पीछे जा रहे हैं, इसके लिए पीएम मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेवार हैं.