नई दिल्ली : किसान आंदोलन के बीच सीएम खट्टर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन पर भी चर्चा हई.
सीएम खट्टर ने कहा कि किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने का अधिकार नहीं है, हम इससे संबंधित क़ानून लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दुनिया भर में ‘दृश्यम’ के बढ़ते फैनडम से जुड़े 5 कारण !
सीएम खट्टर ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी, जब पिछली बार सीएम खट्टर शाह से मिलने आए थे तब उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे, तब दोनों नेताओं ने कहा था कि सरकार को कोई खतरा नहीं है, बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की सरकार है.
किसान आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला का बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से कुछ हल निकलता है तो वह उनकी जेब में है.
उन्होंने कहा अभय के इस्तीफे से कुछ हल निकला है क्या, दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मेरी जेब में है, अगर उससे हल निकलता है तो मैं अभी दे देता हूं, केंद्र का क़ानून बनाया हुआ है, केंद्र निर्णय करे या हरियाणा के 10सांसद इस्तीफा दें, जिन्होंने इसमें सहमति दी थी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि दिल्ली सीमाओं पर कृषि कानूनों को खिलाफ किसानों का आंदोलन 75 दिनों से अधिक समय से जारी है, किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार रद्द करे और एमएसपी पर कानून बनाए.
गतिरोध खत्म करने को लेकर सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है, किसानों संगठनों के साफ तौर पर कहना है कि जब तक सरकार कानूनों को रद्द नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.