नई दिल्ली : सीएम अशोक गहलोत ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है, सीएम गहलोत ने गडकरी से कहा कि जब से आपने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय संभाला है आप कमिटमेंट के साथ काम कर रहे हैं.
सीपी जोशी और गजेंद्र सिंह शेखावत ने जो समस्याएं और मांगें रखी वहीं जोधपुर संभाग की मांगें हैं, जोधपुर में एलिवेटेड रोड को लेकर आप जितने विस्तार में गए हैं उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता हिरासत में, राहुल गांधी को मिली राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत
गहलोत ने कहा कि आपने हमारे 25 सांसदों द्वारा उठाई गई मांगों का ब्योरा भी रखा, आप भेदभाव नहीं करते, भेदभाव होना भी नहीं चाहिए.
क्योंकि समय कभी किसी का इंतजार नहीं करता, सरकारें आती जाती रहती हैं, कलम विकास के लिए जितनी चल जाए वह अच्छा है, आप जो कह रहे हैं उसी भावना से आप काम भी कर रहे हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान अब पहले वाला नहीं रहा है, हम पहले खराब सड़कों के लिए बदनाम थे, रेत से पटी कच्ची सड़कें होती थी, गुजरात से चलकर जब उबड़ खाबड़ सड़क आ जाती थी तो समझो राजस्थान आ गया, लेकिन अब सड़कें अच्छी बन गई हैं.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि जयपुर- दौसा लिंक को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए, जोधपुर से पचपदरा सिक्स लेन हाई-वे बनाएं ताकि रिफाइनरी प्रोजेक्ट उससे जुड़ सकें.
सीएम ने कहा कि जयपुर-दिल्ली रोड का पता नहीं किस मुहर्त में शिलान्यास हुआ है, इस हाईवे का काम अभी तक भी अटका पड़ा है, जयपुर-दिल्ली हाईवे के काम को जल्द पूरा करवाएं, गहलोत ने दिल्ली- मुंबबई एक्सप्रेस-वे के समानांतर लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की पहल को स्वागत योग्य बताया.