नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तूफान ताऊ ते को लेकर सतर्क रहने की प्रदेशवासियों से अपील की हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि तूफान ताऊ ते को देखते हुए प्रदेश में पूरी तैयारी की जा रही है, जिसमें आवश्यक प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने तूफ़ान को लेकर सभी से सतर्क रहने की अपील की।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
उन्होंने कहा कि जैसा अभी तक का अनुमान है, उसके अनुसार तूफान ताऊ ते जामनगर को हिट कर सकता है जो राजस्थान के लिए ऑक्सीजन सप्लाई का सबसे बड़ा सोर्स है इसके सम्बन्ध में अधिकारियों को बैठक लेकर अल्टरनेट एमरजेंसी प्लान बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा “मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिले तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। आज डूंगरपुर में अंधड़ और बारिश आई जिसमें कुछ लोगों की जानें गयी एवं नुकसान भी हुआ है। प्रभावितों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।” उन्होंने कहा कि साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमों को तूफान से संभावित असर वाले क्षेत्रों में तैनात किए जाने और हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कहा कि गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान के मद्देनजर प्रदेशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने और बफर स्टॉक तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। तूफान के कारण अस्पतालों को बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आए। अस्पतालों में विद्युत जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने सोमवार से गुरुवार तक चार दिन में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में तूफान ताऊ ते के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया हैं।