नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की माँग की है ताकि छात्र और अभिभावकों में अनिश्चितता को दूर किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखे पत्र में मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए आज कहा कि ऐसे हालात में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मुल्तवी करने का फ़ैसला तुरंत लिया जाना ही सही रहेगा ।इससे केंद्र सरकार और राज्यों को एक बार स्थिति सामान्य हो जाने पर परीक्षाएं बेहतर ढंग से करवाने की योजना बनाने की भी अनुमति मिलेगी।
ये भी पढ़ें : लेख : धर्म की राजनीति का ध्वजारोहण देखती जनता, अस्पतालों के बाहर लाश में बदल रही है : रवीश कुमार
केंद्रीय मंत्री के जल्द हस्तक्षेप की माँग करते हुए कैप्टन सिंह ने बताया कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि कोविड का कोहराम कब तक चलेगा । अलग-अलग राज्य इस समय पर दूसरी लहर के अलग-अलग पड़ावों पर हैं और कुछ राज्यों में पहले ही शिखर पर आने की संभावना है, जबकि इसके मुकाबले कई राज्यों में वृद्धि बाद में शुरू हुई है। उन्होंने परीक्षाएं तुरंत मुल्तवी करने की अपील की।
राष्ट्रीय स्तर पर कोविड आंकड़ों का हवाला देते हुए कैप्टन सिंह ने कहा कि देश के बहुत राज्यों में कोविड मामलों में लगातार हुई वृद्धि से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं संबंधी विद्यार्थियों और अभिभावकों में बड़ी चिंता और परेशानी की भावना पैदा हुई है।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
पंजाब में भी राज्य सरकार को कई तरफ से स्टेट बोर्ड के साथ-साथ सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.सी. के बोर्ड इम्तिहान मुल्तवी करने के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।
सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षाएं मौजूदा समय के मुताबिक 4 मई से शुरू हो रही हैं। पंजाब शिक्षा बोर्ड ने भी मुख्य तौर पर अपनी तारीख़ों को सी.बी.एस.ई. की परीक्षाओं की तारीख़ों के साथ जोड़ दिया है।