उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों ने एक 12वीं की छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। यही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे डाली। आरोपी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करते रहे।
पीड़िता एक निजी विद्यालय से 12वीं की छात्रा है। दोनों आरोपित भी 12वीं के छात्र है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि छात्रा के घरवालों का आरोप है कि बीती 10 फरवरी को वह घर पर अकेली थी। इस बीच दोनों पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर धमकी दी और पीटा। फिर बंधक बनाकर दोनों ने दुष्कर्म किया।
मीडिया के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि वह जिस मकान में रहती है उसी में उसकी बहन भी परिवार सहित रहती है। आठ फरवरी को परिवार सहित सभी लोग गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे। 12 साल की बेटी का स्कूल खुला था। उसकी परीक्षा होने वाली थी, इसलिए उसे घर पर ही छोड़ गए थे। 10 फरवरी को छात्रा घर पर अकेली थी तो रात करीब 10 बजे पड़ोस में किराये पर रहने वाले विकास व अभिजीत ने दरवाजे पर दस्तक दी। बेटी ने दरवाजा खोला तो दोनों जबरन अंदर घुस आए।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में जहाँ रेप मामले कम हुए हैं परन्तु NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक पूरे देश में हर रोज 86 रेप के मामले आते हैं। इनमें से सिर्फ उत्तर प्रदेश में 13% यानी 11 घटनाएं हर रोज होती हैं। पत्रिका पोर्टल में छपी NCRB के डाटा के मुताबिक पूरे देश में सबसे ज्यादा रेप के मामले उत्तर प्रदेश में मिले हैं।