देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसमें एक छात्र ओर फायरिंग किया गया, फायरिंग के दौरान एक गोली छात्र को छूकर निकली उसे घायल अवस्था में फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के अनुसार कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी एक छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आई है और वह इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल गया था। जहां एक अन्य छात्र नौमान चौधरी का सहयोगी नौमान अली भी अपने दोस्त से मिलने अस्पताल आया था। इस बीच, दूसरे समूह का एक छात्र अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया और आपातकालीन वार्ड के बाहर नौमान अली पर गोलीबारी की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
छात्रों ने बताया कि ये लड़ाई दोपहर से शुरू हुई, धीरे धीरे बात बढ़ती चली गई। बताया जा रहा है कि मेरठ के नोमान चौधरी लाइब्रेरी के आस पास था तभी एक दूसरे ग्रुप के छात्र आकर नोमान चौधरी को घेर लिया और पिटाई कर दी। इस घटना से छात्रों में डर का माहौल है हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि हाल ही में पुलिस ने जामिया नगर इलाके में धारा 144 लगाई थी। इसे 19 सितंबर से 17 नवंबर तक लगाया गया था। इस दौरान जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर भी जारी किया था। सर्कुलर में छात्रों को हिदायत दी गई थी कि छात्र कैंपस के अंदर या बाहर समूह में इकट्ठा ना हों।