इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। बता दें कि हिंसा में के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई।
मीडिया के अनुसार सुरक्षा गार्ड द्वारा फायरिंग के बाद मामला भड़का। इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। बता दें कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान छात्रों ने छात्र संघ भवन गेट पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। इसे लेकर दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई।
पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक व कांग्रेस नेता पर हमले के बाद छात्र उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की है। वहीं झड़प की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस पहुंचे और उग्र छात्रों को शांत कराने की कोशिश की।
बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहा एक छात्र परिसर में एक बैंक जाना चाहता था लेकिन गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट के साथ पथराव हुए।
विश्वविद्यालय में उग्र हुए छात्रों ने तोड़फोड़ हिंसा के साथ ही 3 मोटर साइकिलों और कैम्पस में कैंटीन को आग के हवाले कर दिया। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट करने के साथ ही फायरिंग भी की है। घटना से नाराज छात्रो की मांग है कि सुरक्षाकर्मियों के साथ ही अन्य दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।