नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में विंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का कहर देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 34 गेंदों में धुआंधार 50 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदाैलत विंडीज आसान जीत दर्ज करने में भी कामयाब हुआ। साथ ही गेल ने पारी में 3 छक्के लगाकर वर्ल्ड कप के सर्वाधिक छक्कों का रिकाॅर्ड भी तोड़ डाला है।
इस मैच में पहला छक्का लगाते ही गेल ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एबी डीविलियर्स के 37 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गेल वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 40 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस समय गेल वर्ल्ड कप में 40 छक्के जड़ चुके हैं। गेल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस बल्लेबाज से दुनिया भर के गेंदबाज खौफ खाते हैं। इस सीनियर खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब तक 289 वनडे मैचों की 284 इनिंग्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 10201 रनों का पहाड़ खड़ा किया है। क्रिस गेल ने 25 शतक और 52 अर्द्धशतक जमा चुके हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का तीसरा नंबर है। पोंटिंग ने 46 मैचों में 31 छक्के लगाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने 34 मैचों में 29 छक्के और साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 25 मैचों में 28 छक्के लगाए थे। भारत की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम हैं। तेंडुलकर ने 45 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं। वहीं श्री लंका के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 38 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं।
इसके अलावा गेल विंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गेल को ये कारनामा करने के लिए 448 मैचों का समय लगा। गेल से पहले विंडीज के लिए 19 हजार रन या उससे ज्यादा सिर्फ दो कैरेबियाई बल्लेबाज ही बना पाए हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,260 रन और शिवनारायण चंद्रपॉल 20,988 रन बना चुके हैं।