बिहार जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रामविलास पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से बिहार में होने वाली मौतों के आंकड़े को छुपाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से कम से कम 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि राज्य की नितीश और गठबंधन की सरकार मृतकों के आकड़े छिपाने की कोशिश कर रही है। इस घटना में कम से कम 200 लोगों की अभी तक मौत हो गयी है। कई मृतकों के परिवार पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द दाह संस्कार करने का आरोप लगाया। मृतकों के परिजनों ने चिराग पासवान को बताया कि उनके परिजन की बॉडी लेने के लिए भी पैसे देने पड़े। उन्होंने कहा कि ये सुबूत है कि सरकार कैसे काम कर रही।
सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर CM नीतीश कुमार की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन होना दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीधे तौर पर बिहार सरकार दोषी है। नीतीश सरकार इस मामले की जांच नहीं कर सकती है।
चिराग पासवान के सवाल उठाने से पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता ने बिहार में शराब से हो रही मौतों के खिलाफ सवाल खड़ा किया वा राज्यपाल की सरकार से इस्तीफा की मांग की।
बता दें कि बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 70 हो गया है। छपरा के अलावा सारण, सिवान और बेगूसराय में भी शराब के चलते मौतें हुई हैं। इधर, बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। नीतीश ने दोबारा फिर उसी बयान को दोहराते हुए कहा कि शराब पियोगे तो मरोगे