भारत जोड़ो यात्रा का आज 100वां दिन है और यात्रा इस समय राजस्थान में है। राहुल गांधी ने इस दौरान मीडिया को घेरे में लेते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि आज मीडिया सभी सवाल पूछेगी सचिन पायलट, अशोक गहलोत और जितने भी सवाल हैंं, लेकिन कोई मीडिया ये सवाल नहीं पूछेगी कि चीन हमारी जमीन पर सैकड़ो कीलोमीटर घुसकर बैठा है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले राहुल गांधी ने कहा, “चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, घुसपैठ की नहीं। उनके हथियारों का पैटर्न देखें। वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है। भारत सरकार रणनीति पर नहीं, घटनाओं पर काम कर रही है”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये हो क्यों रहा है? क्यों कि हिंदुस्तान की सरकार रणनीति के मुताबिक नहीं बल्कि इवेंट की तरह काम कर रही है। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन पर एक भी सवाल नहीं पूछे जाने पर खुद राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम था कि चीन पर कोई सवाल नहीं करेगा।
बता दें इससे पहले 1962 में जो हुआ उसका उदाहरण देते हुए, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब चीन की ओर से हमला किया जा रहा था तो हमला राज्यसभा और लोकसभा में बहस हो रही थी। पंडित जवाहरलाल नेहरू और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगियों ने सरकार की तीखी आलोचना को सुना और सुना ही नहीं उसका जवाब भी दिया।