राफेल डील से जुड़े दस्तावेज चोरी हो जाने को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दस्तावजों के चोरी होने की जगह कॉपी किए जाने का दावा किया। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तंज किया है। चिदंबरम ने कहा कि लगता है चोर ने सरकार को राफेल के दस्तावेज लौटा दिए हैं।
चिदंबरम ने एक ट्वीट में लिखा कि- ‘बुधवार को सरकार ने कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए। शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटो कॉपी चोरी हुई है। मुझे लगता कि बीच में गुरुवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए।’ एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा- मैं सरकार की इस समझ को सलाम करता हूं।
दरअसल अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को ये दावा किया गया था कि राफेल डील की फाइल चोरी नहीं हुई बल्कि उनकी फोटो कॉकी करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस डील की जांच की मांग उठा रहे लोगों ने डॉक्यूमेंट की कॉपी का इस्तेमाल किया था। वेणुगोपाल ने कहा था कि- ‘मुझे पता चला है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में रक्षा मंत्रालय से राफेल के दस्तावेज चोरी होने की बात कही है।
यह कहना कि मैंने कहा है कि दस्तावेज चोरी हो गए, पूरी तरह से गलत है।’ बता दें कि राफेल डील को लेकर लंबे समय से विपक्ष सरकार पर हमलावर है और इसमें बड़े घोटाले की बात कह रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बार बार इस डील क लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और इसी बीच डील के दस्तावेज चोरी हो जाने की खबर से अफरातफरी मच गई और विपक्ष को हमला करना का एक और अवसर मिल गया।
बता दें कि जबसे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल गायब होने वाली बात बोली तबसे विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जो एक फाइल की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं वो लोग देश की सुरक्षा कैसे करेंगे?
Clomid Apres 10 Jours viagra Baclofen Generique En France Viagra Im Test
Legal Issues With Amoxicillin Viagra Pour Rire viagra online prescription Pharmacy Onlline Store Cialis Efectos A Largo Plazo
Online Parmacy cialis Sleepwell Online Pharmacy Cost Levitra Antibiotics Online Order With Paypal