छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो लोगों के कथित रूप से गौमांस बेचने पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर ही उनकी जमकर पिटाई की और कपड़े उतारकर उनको परेड करवाई। इसका वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ गौमांस बेचने वाले दोनों लोगों को अंडरवियर छोड़कर सारे कपड़े उतार दिये गये हैं और उनको बेल्ट से पीटते हुए सड़क पर घुमाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों के पास से करीब 33.5 किलो गोमांस बरामद किया है और उनके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से बरामद मांस को पशु चिकित्सक से जांच करवाया गया था। इसके साथ ही आरोपियों ने भी पूछताछ में बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की है।
बताया जा रहा है कि गोमांस को काटकर बोरी में भरकर ले जाने वाले दोनों ग्रामीणों को युवक पकड़कर गांव ले गए। गांव में उनकी हरकतों को देखकर जमकर हंगामा हुआ। नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने उनका जुलूस निकाला। इधर, गांव में बवाल मचने की जानकारी मिलते ही चकरभाठा पुलिस भी वहां पहुंच गई। इसके बाद पुलिस दोनों ग्रामीण को पकड़कर थाने ले गई।
इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 33.5 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया है। जहां पर उन्हें हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि बरामद गोमांस की जांच-पड़ताल एक पशु डॉक्टर से करवाई गई थी। फिलहाल पुलिस ने उनके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है।