नई दिल्ली : राहुल गाधी को पुन: कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ती दिख रही है, इस बार यह आवाज छत्तीसगढ़ से उठी है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पुन: कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने प्रस्ताव पारित किया गया है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में 75 पूर्व नौकरशाहों का मोदी सरकार को खुला पत्र
सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया.
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन राहुल गांधी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं, राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस सांगठनिक तौर पर निरंतर मजबूती प्राप्त करेगी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विश्वास जगा है, उनका मार्ग दर्शन और नेतृत्व कांग्रेस की नींव को और अधिक मजबूत करेगी.
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और राज्यों के पार्टी संगठन राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की आवाज उठाते रहे हैं.