कावेरी जल विवाद की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को अपना घरेलु स्थान बदलना पड़ा है और अपने नए घर पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ अपने फैन्स को तोहफ़ा दिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हरा दिया. चेन्नई की टीम ने यहाँ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही शानदार खेल का परिचय दिया. शेन वॉटसन (106) ने टीम के लिए शानदार शतक बना कर जहाँ खेल को पक्ष में कर लिया वहीँ गेंदबाज़ों ने रही सही कसर पूरी कर दी.
दो साल बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए फैंस ने काफी तैयारियां की थी, लेकिन एक मैच होते ही कावेरी जल-विवाद के चलते आम जनता वहाँ मैच के खेले जाने के विरोध में आ गयी. कई राजनीतिक दल भी आईपीएल टूर्नामेंट का विरोध कर रहे थे. ऐसे में क्रिकेट के शौक़ीन को जहाँ निराशा हाथ लगी वहीँ एक राजनीतिक उठा-पटक को टाला जा सका.
हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अपना घरेलु स्थान बदले जाने पर निराशा तो व्यक्त की लेकिन इसके सिवा कोई चारा था अभी नहीं. हालाँकि चेन्नई टीम का समर्थन करने बड़ी संख्या में लोग पुणे पहुंचे. चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने व्हिसल पोडू एक्सप्रेस नाम की एक स्पेशल ट्रेन भी फैन्स के लिए बुक कराई है.
चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर भी ना खेल सकी और 18.3 ओवर में 140 रन पर आल आउट हो गयी.