देश के राज्य तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी का बढ़-चढ़कर विरोध हो चुका है। यहां तक कि तमिलनाडु की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाकर और गो बैक मोदी के नारे लगाकर पीएम मोदी की एयरपोर्ट से एंट्री होनी भी मुश्किल कर दी थी। अब खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तमिलनाडु के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हो गई।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में एम्स अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम से पहले ही टि्वटर पर गो बैक मोती हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। जिसके चलते मोदी सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ज्यादातर यूज़र्स जो बैक मोदी हैशटैग में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चेन्नई का स्थानीय बैंड
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि जिन्हें पुलिस ने कल शाम एक स्थानीय बैंड के सदस्यों को गाना गाने से रोक दिया है क्योंकि उसमें मोदी शब्द का इस्तेमाल किया गया था। दरअसल ये बैंड एक कॉन्सर्ट करने वाला था। जिसमें गाये जाने वाले गाने में कहा गया था कि मोदी एक धोखा था। एक पत्रकार के मुताबिक, बैंड शाम को चेन्नई में ‘मोदी मस्तान’ नामक गीत प्रस्तुत कर रहा था, तभी वहां पुलिस आई और उन्होंने गाने में ‘मोदी’ नाम का जिक्र करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बंद करवा दिया।

सोशल मीडिया पर किया गया ये ट्वीट
इस मामले में आयोजकों में से एक सदस्य ने ट्वीट कर बताया कि विशेष रूप से बैंड के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की जा रही गीत में ‘मोदी’ शब्द के जिक्र को लेकर आपत्ति थी। जब पुलिस ने कहा कि आप मोदी के बारे में नहीं गा सकते हैं। तो उन्होंने कहा कि ललित मोदी और नीरव मोदी भी हो सकता। किस मोदी ने देश को बेचा है? इस मामले पर सब-इंस्पेक्टर ए सेल्वाकुमार ने कहा कि आयोजकों द्वारा इस कार्यक्रम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बताकर अनुमित ली गई थी।