नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नेताओं के साथ बैठक के बाद कई प्रदेशों में जल्द बदलाव हो सकते हैं, MP, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र में जल्द नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है.
इसके साथ पार्टी बिहार संगठन में भी बदलाव की तैयारी कर रही है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस को काफी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें : 22 के चुनाव में किसी से झुककर गठबंधन नहीं करेगी प्रसपा, शिवपाल यादव ने कहा
वहीं, कई अन्य राज्यों में हाल-फिलहाल हुए उपचुनावों में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही प्रदेश राजनीति छोड़ने के संकेत दे चुके हैं, असंतुष्ट नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कमलनाथ को एआईसीसी में जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद है.
इसके अलावा गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा भी उपचुनावों में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी भी जीएचएमसी चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
महाराष्ट्र में बाला साहेब थोराट प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, इसलिए, पार्टी उनकी जगह जल्द नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है.
ये भी पढ़ें : नेपाल में मध्यावधि आम चुनाव के लिए तारीखों का एलान, अगले साल दो चरणों में होगी वोटिंग
पार्टी ने एक दिन पहले ही मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी में बदलाव करते हुए अशोक अर्जुन राव जगताप को अध्यक्ष नियुक्त किया है, साथ ही पार्टी बिहार में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है, इसके साथ पार्टी नेतृत्व पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में बदलाव का भी दबाव है.
नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ जिस माहौल में चर्चा हुई है, उससे उम्मीद जगी है कि पार्टी मांग स्वीकार कर लेगी.
दरअसल, असंतुष्ट नेताओं में शामिल भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी दिनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे है, ऐसे में पार्टी सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर सकती है.