नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि, वे इस बार भी नई दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली में कांग्रेस औऱ आप के बीच गठबंधन की खबरों पर बोलते हुए सिब्बल ने कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो या नहीं हो, लेकिन वह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि, कपिल सिब्बल 2004 और 2009 में चांदनी चौक से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी नेता हर्षवर्धन से हार गए थे। लेकिन एक फिर से उन्होंने चांदनी चौक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी है। दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन के सवाल पर सिब्बल ने कहा, ‘मैं नहीं जानता। इस बारे में फैसला पार्टी को करना है। गठबंधन को लेकर पार्टी में दो राय है।
उन्होंने कहा कि, ‘गठबंधन हो या नहीं हो, मैं चांदनी चौक से निश्चित तौर पर चुनाव लड़ूंगा। गौरतलब है कि दिल्ली में ‘आप’ के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में दो धड़े नजर आ रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित जहां लगातार आप के साथ गठबंधन का विरोध कर रहीं है, वहीं दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और कई वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि, दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित तीनों कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य प्रदेश स्तर के नेता खुलकर गठबंधन का विरोध कर चुके हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने भी यूटर्न ले लिया और गठबंधन होगा या नहीं यह मुद्दा हाईकमान पर छोड़ दिया। वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको उन नेताओं में से हैं जो आप से गठबंधन के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए यह गठबंधन जरूरी है।