प्रयागराज (यूपी) : समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने धीमी वैक्सीनेशन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि छह माह के भीतर युद्ध स्तर पर सभी लोगों को वैक्सीनेट करे ,जिससे हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने में कुछ हद तक कामयाब हो सकें।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
सपा के राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ नेता रमन ने बुधवार को जारी एक बयान में केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि बच्चों को भी वैक्सीन लगे इसके लिए वैक्सीन की व्यवस्था तत्काल की जाय। इसके लिए अमेरिका समेत विदेश से भी बच्चों की वैक्सीन मिले, सरकार तत्काल उसका आयात करें।
उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य (बच्चों) को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मोदी सरकार को युद्ध स्तर पर तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि दूसरी लहर मे लापरवाही का नतीजा हम लोगों को लाशों के ढेर के रूप में देखने को मिला पर अब देश की जनता मासूमों की तकलीफ और दर्द नहीं सह पायेगी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में बहुत ज्यादा लोगों के मरने की खबरे आयीं हैं। अब तीसरी लहर कितनी खौफनाक होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं। उन्होंने कहा जैसा कि वैज्ञानिकों की राय हैं कि तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेंगी तो उसके लिए हमें ज्यादा तैयार रहने की आवश्यकता है।