केंद्र को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस करना होगा
महबूबा ने कश्मीर पर वाजपेयी की तारीफ की और मौजूदा सरकार पर कड़े बयान दिए
नई दिल्ली 04 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की सराहना की और कहा कि वाजपेयी कश्मीर को दिल से देखते थे।
सुश्री महबूबा मुफ्ती ने इस मुद्दे पर केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस करना होगा।
ये भी देखें:संसदीय लोकतंत्र में सरकार की जवाबदेही जरूरी : राम नाथ कोविंद
उन्होंने कहा कि वाजपेयी प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान गए थे और जम्मू-कश्मीर हुर्रियत कांफ्रेंस से बात की थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुफ्ती ने कहा कि श्री वाजपेयी ने मार्च में संसद पर हमले के बाद सैनिकों को भेजा था, लेकिन उन्हें बताया गया था कि वह “एक भी गोली चलाए बिना चले गए थे।” शायद इसलिए वे (चुनाव) हार गए।”
उन्होंने कहा, “श्री वाजपेयी भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन हम उन्हें सलाम करते हैं।” उसने कहा कि वह चाहता तो एक हजार बालाकोट कर लेता लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने “राज धर्म” का प्रदर्शन किया।
ये भी देखें:ममता बनर्जी के वैकल्पिक मोर्चे में शामिल हो सकते हैं अखिलेश यादव, बोले- कांग्रेस को मिलेंगी ‘0 सीट’
सुश्री मुफ्ती ने मौजूदा सरकार के फैसलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार गोडसे का कश्मीर बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर को विशेष स्थिति वापस करनी होगी।