दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्वर पर साबइट अटैक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई जानकारी के अनुसार एम्स सर्वर को चीन ने हैक किया था। एम्स के 100 सर्वर में पांच को हैक किया गया था। सभी हैक हुए पांचों सर्वर का डाटा वापस हासिल कर लिया गया है।
अस्पताल के 100 सर्वरों में 40 फिजिकल और 60 वर्चुअल रूप से हैक किए गए। इनमें से पांच सर्वरों का डेटा हैकर्स से सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हैकिंग के बाद सर्वर में भारी क्षति पहुंचाई जा सकती थी लेकिन इस पर नियंत्रण हासिल हो गया है। पांच सर्वरों के डाटा को सफलतापूर्वक दोबारा हासिल कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। यह साइबर अटैक हांगकांग की दो मेल आईडी से किया गया था। मामले में की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक आपरेशंस को यह जानकारी मिली थी। हमले में इस्तेमाल ईमेल का आइपी एड्रेस हांगकांग आ रहा है। इससे चीन की भूमिका संदिग्ध है।