नई दिल्ली : सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आज जारी हो जाएगी, शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे.
जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को यह जानकारी दी थी.
रमेश पोखरियाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं लिखित ही होंगी, उन्हें ऑनलाइन नहीं कराया जाएगा, इसके पीछे उन्होंने कई सुदुर अंचलों में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध न होने को कारण बताया.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में इस गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, कहा- ‘कोई माला नहीं, सिर्फ जूते’
रमेश ने पिछले दिनों बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स से सोशल मीडिया के जरिये बातचीत की थी, जिसके बाद अब वह परीक्षा तारीखों का ऐलान करने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ‘उनके सुझावों और भविष्य में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
संभावना जताई जा रही है कि रमेश पोखरियाल की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट, cbse,nic,in पर उपलब्ध होगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा.
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के साथ साथ प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकेंगी, इसके लिए स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर लगातार नजर रखनी होगी.
इसके होम पेज पर ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में दिए गए डेटशीट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जाएगा.