पटना में राबड़ी देवी के आवास पर नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। एक तरफ जहां इसको लेकर केंद्र की भाजपा और राज्य की महागठबंधन सरकार के बीच घमासान छिड़ा है। राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है। बेटे संग विधान परिषद पहुंची राबड़ी देवी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, विपक्ष शासित राज्यों में उनके काम को ठप कराने का चलन हो गया है। वे ईडी, सीबीआई और गवर्नर का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए करते हैं। देश तभी आगे बढ़ सकता है जब सब मिलकर काम करें।
पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने भी सीबीआई द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ को लेकर प्रतिक्रिया दी। कहा कि जांच एजेंसी का लालू परिवार से पुराना रिश्ता रहा है। बिहार में लालू यादव ने जो भ्रष्टाचार का कांड किया है, उसी आरोप में वह कई दफे जेल में रहे हैं और अब उनका परिवार भुगत रहा। तमाम घोटालों का नाम गिनाते हुए कहा कि लालू यादव ने सब किया है तो आरोप किस पर लगेगा?
यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004 से 2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने प्रसाद और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन स्थानांतरित की।