पटना (बिहार) : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भारत बंद के दौरान दिल्ली चले जाने से सूबे की सियासत गरमा गई है, खास तौर पर महागठबंधन में शामिल दल इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.
तो NDA खेमा लगातार फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहा है, BJP से सुशील कुमार मोदी ने जहां तेजस्वी को इस मसले पर घेरा तो अब JDU कुछ ज्यादा ही हमलावर हो गई है.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
पार्टी के विधानपार्षद नीरज कुमार ने जहां इस मसले को लेकर लालू यादव को पत्र लिखकर तेजस्वी के गायब रहने पर स्पष्टीकरण पूछा है तो वहीं केसी त्यागी ने कहा है कि तेजस्वी राजनीति को कैजुअल तरीके से लेते हैं.
केसी त्यागी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 24×7 नेता नहीं हैं, वे धरना प्रदर्शन कर और लाठी खाकर नेता नहीं बने हैं.
कैजुअल तरीके से वे राजनीति करते हैं, यह उसी राजनीति का हिस्सा है, बता दें कि इससे पहले JDU के विधानपार्षद नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर करारा हमला किया था.
नीरज कुमार ने इसको लेकर लालू को होटवार जेल पत्र भेजकर पूछा है कि 8 दिसंबर को भारत बंद में शामिल होने की बात कहकर तेजस्वी कहां ग़ायब हो गए?
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
नीरज कुमार ने JDU को पारिवारिक पार्टी करार देते हुए कहा कि पूरी पार्टी तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है.
नीरज कुमार ने लालू यादव को पत्र में लिखा है, ‘तेजस्वी ने बीते 5 दिसंबर को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किसानों का साथ देने की शपथ ली थी, कहा था कि 8 दिसंबर को वह भी मौजूद रहेंगे, पर वे कहां लापता हैं.
कहां विलुप्त हैं यह स्पष्ट करिये, साथ ही आपको यह भी स्पष्ट करना पड़ेगा कि क्या तेजस्वी राजनीतिक आपदा हैं कि बाढ़ हो या फिर कोरोना, वह लुप्त पाए जाते हैं.’
बता दें कि भारत बंद के दौरान तेजस्वी की ग़ैरमौजूदगी पर सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा था, उन्होंने कटाक्ष भरे अंदाज में कहा कि तेजस्वी भी अब राहुल गांधी का अनुकरण कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा, ‘भारत बंद का आह्वान करके नेता प्रतिपक्ष खुद दिल्ली चले गए ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी को जैसे मौका मिलता है वो विदेश चले जाते हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वह 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरें और किसान विरोधी कानून का विरोध करें.
RJD का दावा था कि उनके कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे, आठ दिसंबर का पूरा दिन बीत गया, लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आए.