नई दिल्ली: विंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। अब दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें सबकी नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। कोहली के लिए यह मैच खास साबित हो सकता है क्योंकि वह एक पूर्व महान पाकिस्तानी क्रिकेटर के रिकाॅर्ड को तोड़ने से महज 19 रन दूर है। कोहली अगर 19 रन बना लेते हैं तो विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और इस मामले में जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ देंगे।
बनाएंगे यह रिकाॅर्ड
जावेद ने 64 मैच की 64 पारियों में 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट के नाम फिलहाल 33 पारियों में 70.81 की औसत से 1912 रन दर्ज हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। वह पाकिस्तानी बल्लेबाज से सिर्फ 19 रन पीछे हैं। मैच में अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो वह विडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज
जावेज मियांदाद- 1930
विराट कोहली- 1912
मार्क वॉ- 1708
जाक कैलिस- 1666
रमीज राजा- 1624
गांगुली को भी छोड़ सकते हैं पीछे
यही नहीं, कोहली के पास साैरव गांगुली को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा माैका है। कोहली अगर 78 रन बना लेते हैं तो सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैचों में 11,363 रन बनाए थे। वह वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं। वहीं कोहली के नाम 237 मैचों में 11286 रन हैं। सचिन तेंडुलकर (18,426) अभी भी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।