कनाडा के कैबिनेट मंत्री नवदीप बैंस को अमेरिकी एयरपोर्ट पर नस्लभेद का सामना करना पड़ा। मंत्री का आरोप है कि अमरीकी एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनकी पगड़ी उतरवाई गई।
बैंस ने कनाडाई अखबार ला प्रेसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीते साल डेट्रॉयट की यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था।
उन्होंने बताया कि उन्हें गेट से वापस बुलाकर दोबारा सुरक्षा जांच के लिए लाया गया, जहां उनसे उनकी पगड़ी उतारने को कहा गया। बैंस का कहना था कि उनके लिए पगड़ी उतारना शरीर से कपड़े उतारना जैसा था।
इस घटना के सामने आने के बाद कनाडा ने अमेरिका से शिकायत की थी, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने फोन कर माफी मांग ली थी।अक्सर अमेरिकी एयरपोर्ट में कई लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भेदभाव का शिकार होना पड़ता है।
ऐसी घटनाओं के बारे में भारत एवं पाकिस्तान के फिल्मी सितारे अक्सर बात करते हैं कि उनके साथ अमेरिका में सुरक्षा के नाम पर किस प्रकार से ट्रीट किया जाता है। बैंस ने कहा कि अमेरिका की ये हरकत पूरी तरह से भेदभावपूर्ण थी और उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ था।