उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों के साथ कथित रेप के बाद हत्या के मामले में सियासी माहौल गर्म है। बुधवार को वारदात के सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से ही सभी राजनैतिक दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था।
जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी कि आने वाली पीढ़ियों की भी आत्मा कांप उठे।
डिप्टी सीएम ने लखीमपुर खीरी कांड को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि दोनों लड़कियों को पास के एक खेत में बहला-फुसलाकर ले जाने वाले सोहेल और जुनैद ने दुष्कर्म किया।
वहीं उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिसाल बनेगी।
वहीं दूसरी तरफ आरोपियों के परिवार का बयान सामने आया, मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लड़के बेकसूर हैं और दोपहर में तो वे लड़के साथ में राशन लेने बाहर गए थे। परिवारों का कहना है कि अगर उनके बच्चों ने कुछ गलत किया होता तो वे घर वापस नहीं आते, बल्कि कहीं भाग जाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ।