अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फैसले पर ब्रेक
नई दिल्ली 1 दिसंबर l सरकार ने इस महीने से अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस शुरू करने के अपने फैसले को पलटते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फैसला कॉड महामारी में कोरोना के नए संस्करण के प्रभाव को देखते हुए लिया जाएगा।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को यहां एक सर्कुलर में कहा कि कोरोना के नए रूप सामने आ रहे हैं जिसके कारण बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सभी पक्षों के साथ लगातार संपर्क के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उड़ानों का फैसला समय पर किया जाएग।
ये भी देखें:अकाली दल को बड़ा झटका ,मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल
लनागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 26 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा था कि वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 14 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया गया था और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व सूत्रों ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की सूचना मिली थी।
ये भी देखें:जरूरतमंदों की मदद करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी : राम दास अठावले