काबुल शिक्षा केंद्र विस्फोट के 72 घंटे बाद एक और विस्फोट सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी के पश्चिमी हिस्से में हुआ जिसमें 53 छात्राओं की मौत हो गई। आतंकियों ने एक और हजारा आबादी वाले इलाके को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया। समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट शहीद मजारी रोड के पास पुल-ए-सुखता इलाके के पास हुआ।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 53 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 46 लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने संयुक्त राष्ट्र के हवाले से बताया कि काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम धमाका हुआ है। ये ब्लास्ट 30 सितंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शैक्षणिक संस्थान में हुआ है।
हमले में बचे 19 वर्षीय शफी अकबरी ने बताया कि केंद्र में सुबह साढ़े 6 बजे के करीब 300 छात्र पहुंचे थे और करीब एक घंटे बाद अचानक विस्फोट हो गया। काबुल पुलिस के जदरान ने बताया कि इस क्षेत्र के एजुकेशन सेंटर को बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते समय तालिबान से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करनी चाहिए।