मुंबई: कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने और इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने के लिए देश सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष इस मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ बीते 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं। वहीँ बॉलीवुड का एक धड़ा सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं। सोशल मीडिया में चलाए इस अभियान में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।
कठुआ गैंगरेप के बाद स्वरा भास्कर, करीना कपूर और सोनम कपूर जैसी कई दूसरी फिल्मी हस्तियों ने ट्वीट कर पीड़ित बच्ची के प्रति संवेदना जताते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। जहाँ कई कलाकार इस मामले में एकजुट हुए हैं, वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी की राय अलग है।
पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें गर्व है कि वह एक हिंदू हैं। वह अपने धर्म से प्यार करने पर शर्मिंदा नहीं हैं। पायल ने लिखा कि वह अन्य धर्मों का पूरा सम्मान करती हैं लेकिन अपने धार्मिक विश्वास पर भी उन्हें गर्व है। ट्वीट में पायल ने लिखा है कि वो भेड़ नहीं है बल्कि मस्तिष्क के साथ एक इंसान हैं।
इससे पहले महिला पत्रकार शेफाली वैद्या ने ट्वीट किया कि ‘ डियर हिंदुओं अगर आप में कोई आत्म सम्मान बचा है तो प्लीज स्वरा, करीना, कल्कि कोचिलीन, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर समेत सभी बी ग्रेड एक्ट्रेस की फिल्मों का बायकॉट करें।
पायल के इस ट्वीट पर जहाँ इंसाफ की मांग कर रहे सोशल मीडिया यूज़र्स पायल के इस ट्वीट का विरोध कर रहे हैं, वहीँ धर्म से ऊपर उठ कर न सोचने वाले धड़े ने पायल के इस ट्वीट का समर्थन किया है।