पंजाब के तरन तारन जिले में स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में आरोपियों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है। इस घटना में दो गैंगस्टर की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है। घायल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पंजाब के तरन तारन जिले में स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में आरोपियों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है। इस घटना में दो गैंगस्टर की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है। घायल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगजीत सिंह ने बताया कि जेल से लाए गए तीन घायलों में से दो की मौक पहले ही हो चुकी थी। तीसरे की हालत गंभीर है और उसे भारी सुरक्षा के बीच अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष में तीन से चार दूसरे कैदियों के घायल होने की भी सूचना मिली है।
जानकारी के मुताबिक केशव को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरा गैंगस्टर मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी रेकी की थी और वह मानसा का ही रहने वाला है। मोना गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का खास था। जबकि मनदीप तूफान को मूसेवाला की हत्या के लिए बैकअप शूटर के तौर पर रखा गया था।