समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बीजेपी के आईटी सेल को इंटरनेट का टेररिस्ट सेल कहा है। उन्होंने बीजेपी की आईटी सेल पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अखिलेश ने बीजेपी की आईटी सेल पर झूठ और नफरत फैलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी झूठ फैलाने में बहुत माहिर है। बीजेपी की आईटी सेल इंटरनेट टेररिस्ट सेल है। पार्टी पूरे देश में आईटी सेल का प्रयोग कर केवल झूठ और नफरत फैला रही है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह पहली सरकार है जो झूठ फैलाने के लिए जानी जाती है।’
इतना ही नहीं अखिलेश ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की तारीफ करने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया की तारीफ करने वाले पीएम मोदी ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए कुछ नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, ‘लोहिया और अंबेडकर देश को नई दिशा देना चाहते थे। उसी राह पर मुलायम सिंह और कांशीराम भी चले। अब मैं और मायावती भी ऐसा ही कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए कुछ नहीं किया।’
अखिलेश ने ट्वीट किया कि समझ में नहीं आता कि नरेन्द्र मोदी जी किस विचारधारा पर चलना चाहते हैं। एक तरफ़ गांधी जी, भगत सिंह, सरदार पटेल, बाबासाहेब और डॉ. लोहिया को अपनाने की कोशिश तो दूसरी तरफ़ उनका सम्मान, जिनका इन सबने खुला विरोध किया। आपने डॉ. लोहिया की ‘हिन्दू बनाम हिन्दू’ की पहली पंक्ति तो पढ़ी होगी!
मालूम हो कि इससे पहले भी कई विपक्षी नेताओं ने भाजपा आईटी सेल पर आपत्ति जता चुके हैं, कई अन्य लोगों का कहना है कि भाजपा आईटी सेल लोगों के बीच गलत मेसेज पहुँचा रही है ।