पुलवामा में आ!तंकी हमले के बाद सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीद हुए मेरठ के सिपाही अजय कुमार की अंतिम यात्रा में शरीक हुए बीजेपी नेताओं को शही!द के परिजनों और गांव वालों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। पहले तो शही!द के घर पहुंचे बीजेपी नेताओं का अजय कुमार के परिजनों ने विरोध किया और इसके बाद शही!द के अंत्येष्टि स्थल पर बीजेपी नेताओं के जूते पहनकर पहुंचने से गांव वाले भड़क गए। गांव के लोगों ने बीजेपी नेताओं का विरोध करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई और उनके जूते उछाल दिए।

जिसके बाद बीजेपी के विधायकों और सांसदों को वहां से नंगे पैर ही लौटना पड़ा। बता दें कि शही!द के अंत्येष्टि स्थल पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री सत्यपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद कांता कर्दम, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दिनेश खटीक, जितेंद्र सतवाई, सतवीर त्यागी, संगीत सोम और पूर्व विधायक अमित अग्रवाल समेत कई अन्य नेता पहुंचे थे।

इससे पहले बीजेपी नेताओं को शहीद अजय कुमार के परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे जब शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बसा टिकरी पहुंचा तो शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के विधायक संगीत सोम और केंद्रीय मंत्री सतपाल भी उनके घर पहुंचे थे। बीजेपी नेताओं को देखकर शही!द के परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बीजेपी नेताओं का विरोध करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया। शही!द के परिजनों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपना ग़ुस्सा निकाला। परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार मोदी को वोट न करें।

इसके साथ ही परिजनों ने केंद्र की मोदी सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे बेटे शहीद हो रहे हैं और नेता दिल्ली में बैठे मौज ले रहे हैं। बता दें कि मंगलवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद अजय कुमार की अंतिम यात्रा शुरू हुई। अजय कुमार की शव यात्रा में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की और नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।