बंगाल में लोकतंत्र और संविधान की बहाली के लिए लोकतांत्रिक तऱीके से संघर्ष करेगी भाजपा : जे पी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बैठक ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की आलोचना की है
देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है और कुल आबादी के 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं.
नई दिल्ली 07 नवंबर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र और संविधान की बहाली के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगी। एनडीए के अध्यक्षीय भाषण बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में श्री एनडीए के भाषण का उल्लेख करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बैठक ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की आलोचना की।
बैठक को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का तेजी से विकास भारतीय राजनीति में अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। प्रदेश में भाजपा नई कहानी गढ़ेगी।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के कठिन समय में देश को चुनौतीपूर्ण रास्ते पर ले लिया है। उनके वैश्विक नेतृत्व के कारण आज विश्व के प्रमुख देश उनकी प्रशासनिक पहल को आदर्श मानते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है और कुल आबादी के 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में विकसित वैक्सीन को मान्यता दी है।
बता दें कि बंगाल में चुनाव के बाद से ही बंगाल में हिंसा का भाजपा दावा कर रही है जबके बंगाल सरकार का कहना है कि बंगाल में सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और सब कुछ ठीक है।