रामपुर 12 दिसम्बर । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कर्णमिया नंदा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। अगले विधानसभा चुनाव में दो अंकों में सिमट जाएगी भाजपा।
ये भी देखें:अनुच्छेद 370 के हटने से मिली टेंसी और अलगाववाद को बल मिला है: उमर अब्दुल्ला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 117 विधानसभा सीटों का निरीक्षण करने मुरादाबाद संभाग में शनिवार को यहां पहुंचे नंदा ने संवाददाताओं से कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता में काफी आक्रोश है. समीक्षा बैठक के बाद देर शाम नंदा ने सपा सांसद आजम खान व रामपुर एमपीए की पत्नी डॉ. तज़ीम फातिमा और उनके बेटे डॉ. आदिब आजम से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा. उल्लेखनीय है कि आजम खान वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और इस समय जेल में हैं।
ये भी देखें:जय भीम’ IMDB की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर, सूर्या बोले- मुझे गर्व है
आज समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कर्णमिया नंदा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। अगले विधानसभा चुनाव में दो अंकों में सिमट जाएगी भाजपा।