गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं कांग्रेस ने राज्य में अब तक सबसे बुरा प्रदर्शन करते हुए मात्र 17 सीटें ही जीतने में कामयाब हो सकी। साथ ही गुजरात चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के 5 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस बार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी बीजेपी की सीटें आई। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। गुजरात में कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कांग्रेस को हुए नुकसान का सीधा-सीधा फायदा भाजपा को मिला है। इन सभी सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी व AIMIM ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। इसी का फायदा बीजेपी को मिला और 17 मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में से एकमात्र मुसलमान प्रत्याशी विधानसभा पहुंचा।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने बुरी तरह चुनावी हार को लेकर कहा कि यह सच है कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान (कांग्रेस के) वोट कटने के कारणों में से एक थे। कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगा।
बता दें कि गुजरात में करीब 10 फीसदी मुस्लिम हैं। इस लिहाज से देखें तो राज्य विधानसभा में आबादी के लिहाज से करीब 18 विधायक हो सकते हैं। हालांकि, गुजरात की किसी भी विधानसभा में मुस्लिम विधायकों की संख्या कभी सात से ज्यादा नहीं रही। 2017 में तीन मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधायक बने थे। तीनों कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 2012 विधानसभा चुनाव में महज दो मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतने में सफल रहे थे।