नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने रांची में मोदी सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए भी नजर आएय.
शरद पवार ने कहा कि झारखंड की पहचान माही से जुड़ी हुई है, भगवान बिरसा मुंडा की भूमि को आज पूरी दुनिया जानती है, प्रदेश में एनसीपी संगठन को मजबूत करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन का विस्तार करेगी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
शरद पवार ने कहा कि वहां की सरकार को अस्थिर करने और सत्ता पर कब्जा करने के लिए पूरी केंद्र सरकार लगी हुई है, पश्चिम बंगाल ही नहीं.
बल्कि तमिलनाडु, केरल समेत अन्य राज्यों में भी भाजपा की यही कार्यनीति है, उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भी होती है वहां भाईचारे को खत्म कर देती है.
शरद पवार ने कहा कि एनसीपी सिर्फ थाली बजाने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि उस थाली में भोजन भी उपलब्ध कराती है.
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
वहीं किसान आंदोलन के 100 दिन पूरा होने पर शरद पवार ने कहा कि देश के पीएम को पूरी दुनिया घुमने के लिए समय है, लेकिन किसानों के पास जाने के लिए वक्त नहीं है, केंद्र सरकार समस्याओं से नजर चुरा रही है.
शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी पश्चिम बंगाल चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने पर विचार कर रही है, रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र की सरकार पूरी ताकत के साथ ममता के सरकार को परेशान करने पर तुली है, वैसी घड़ी में संपूर्ण विपक्ष को सामने आकर ममता बनर्जी का समर्थन करना चाहिए.