भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रही है। टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि देश में सिर्फ एक पार्टी का राज हो और इसीलिए वह विपक्ष को खत्म कर रही है।
बता दें कि UP के श्रवस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया ने टिकैत से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो टिकैत ने कहा कि उन्हें इस यात्रा को पहले ही शुरू कर देना चाहिए था। टिकैत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभी के आंदोलनों पर बैन लगाएंगे। विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में एक पार्टी राज करना चाहती है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटों को बेईमानी करके जीता गया है।
टिकैत ने कहा, “न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लाने, किसानों को फसलों के सही दाम दिलाने एवं जमीनों की लूट को लेकर किसान देश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे”? देश को किसान ही बचा सकता है इसलिए किसानों का संगठन काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों का भुगतान समय से करने की बात कही है और यदि भुगतान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेंगे।
बता दें कि भाकियू नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन के मुखर चेहरा चेहरा रहे हैं, वो लगातार बीजेपी और सत्ता पक्ष को आंड़े हाथों लेते आये हैं। टिकैत ने एक बार फिर सरकार को एक बड़े आंदोलन का संकेत दिया है।