कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों कर्नाटक में है। यात्रा के दौरान वह कभी छोटे बच्चों से तो कभी महिलाओं से मुलाक़ात करते नज़र आते हैं। रास्ते में आने वाले दूकानदारों के दुकान पर रूककर उनका हाल चाल लेना राहुल गाँधी को फ़ायदा पहुंचा रहा है।
राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत हर जनसभा में बीजेपी व केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोलने में चूकते नहीं हैं। राहुल गाँधी ने कर्नाटक में रोज़गार और घोटाले जैसे मुद्दों के द्वारा सरकार को घेरने की कोशिश किया है। राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक में किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिली है। सरकार में 2.5 लाख रिक्तियां… पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाला, केपीएससी घोटाला, विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर घोटाला है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है क्योंकि सारा पैसा एक संगठन को जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक के ठेकेदार संघ ने पीएम को पत्र लिखा कि कर्नाटक में 40% कमीशन की चोरी हो रही है। पीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की। 13000 स्कूल संघों से लिया गया 40% कमीशन, न पीएम और न सीएम ने की कोई कार्रवाई।
राहुल पर शिकायत दर्ज
बीजेपी नेताओं ने कहा कि वन क्षेत्र में किसी के भी कार से उतरना कानून के खिलाफ है, फिर भी राहुल गांधी बांदीपुर जंगल के इलाके में प्रवेश कर गए। कांग्रेस के नेताओं ने वहां उनका स्वागत किया और वे सभी कार से बाहर भी आए ऐसा करना वन अधिनियम का उल्लंघन है।