लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। इस मसले पर विवाद इतना बढ़ गया है कि बीते छह दिनों से राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई पूरी तरह ठप हो गई। भाजपा ने आगे भी इस मसले पर संघर्ष रखने का संदेश दिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय राजनीति के आज के मीर जाफर हैं। वे भारत के शहजादे हैं, जो नवाब बनने के लिए लंदन में बयान देते हैं। उन्हें ब्रिटेन में कही बातों के लिए संसद में माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। हम उनसे माफी मंगवा कर रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, विदेशी जमीन पर जाकर मीर जाफर का काम करने वाले शहजादे को हम भाजपा के रूप में नहीं बल्कि इस देश की जनता के रूप में ये आदेश देते हैं कि आपको माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे, आपने देश का अपमान किया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने याद दिलाया कि किस तरह राहुल को राफेल मामले में भी माफी मांगनी पड़ी थी। पात्रा ने दावा किया कि मंगलवार को राहुल को संसद के पटल पर भी माफी मांगनी पड़ेगी।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र के स्तंभ संस्थानों को ‘डीप स्टेट्स’ करार दिया। संबित ने कहा कि राहुल ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ भारतीय संस्थानों की तुलना की। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया, न्यायपालिका विवश हैं।